Bikaner Live

श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, चुनाव 2023 के पोस्टर का किया विमोचन

आज श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज चुनाव 2023 की चुनाव कमेटी द्वारा 11 जून 2023 को समाज के अध्यक्ष पद हेतु होने वाले चुनावों में जन जागृति लाने के लिए चुनाव के पोस्टर का विमोचन ओम प्रकाश पासवान, पुलिस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर एवं डॉक्टर नीरज के पवन, संभागीय आयुक्त बीकानेर के हाथों किया गया। विधि सलाहकार एडवोकेट अनिल सोनी ने बताया कि पोस्टर विमोचन के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ने स्वर्णकार समाज के आजादी के पश्चात प्रथम बार होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव कमेटी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक देश में चुनाव एक महत्वपूर्ण कड़ी है। जिससे हम एक योग्य उम्मीदवार का चयन करते हैं। इसलिए चुनाव में सभी व्यक्ति सार्थक प्रयास करके सत प्रतिशत मतदान करें और करवाएं। संभागीय आयुक्त ने चुनाव पोस्टर का विमोचन करते हुए कहा कि यह स्वर्णकार समाज द्वारा किया जाने वाला एक अद्भुत कार्य है तथा चुनाव में जनगणना करके मतदान के जरिए अध्यक्ष का निर्वाचन करना एक बेहद मुश्किल एवं चुनौती भरा कार्य है। जो कि प्रथम बार स्वर्णकार समाज द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए पूरे स्वर्णकार समाज को मैं अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं और साथ ही में जहां-जहां चुनाव कमेटी को चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए पुलिस प्रशासन की आवश्यकता होगी वहां पूरा प्रशासनिक लवाजमा उपलब्ध रहेगा। इस मौके पर मुख्य चुनाव आयुक्त शिवनारायण मोसुण ने संभागीय आयुक्त को चुनाव की विस्तृत प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान चुनाव कमेटी के अध्यक्ष भंवरलाल लावट, मुख्य चुनाव आयुक्त शिवनारायण मोसुण, उपाध्यक्ष विजय राज डांवर,राजकुमार नारनोली, सचिव कैलाश डांवर, विधि सलाहकार एडवोकेट अनिल सोनी, एडवोकेट धनराज भुण, जनगणना प्रभारी श्रवण सोनी, आर्यन सोनी,सदस्य मांगीलाल कुकरा, राजेश कुंदन, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार जोड़ा, सह सचिव सांवरमल धूपड , श्याम शहरी आदि उपस्थित रहे।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: