बीकानेर 24 मई 2023 मौसम विभाग के अनुसार 23 और 24 मई को बीकानेर संभाग क्षेत्र में गरज चमक के साथ तेज आंधी व बारिश होने का अनुमान दर्शाया गया था वही आपदा प्रबंधन विभाग राजस्थान द्वारा सावधानी बरतने का भी संदेश मोबाइल मैसेज के द्वारा प्रसारित प्रसारित किया गया था आज दोपहर से ही बादलों ने सूरज को अपनी आगोश में ले लिया और काला घना अंधेरा बारिश के संकेत देता हुआ तेज हवा बरसात और ओले गिरने के समाचार बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों से आने लगे हल्की बारिश ने वातावरण को खुशनुमा माहौल बना दिया रह रह कर बूंदाबांदी लगातार चल रही है वही मेघ गर्जना भी हो रही है!
बजरंग धोरा हनुमान जी मंदिर के प्रांगण में तेज बारिश के साथ हल्के ओले गिरने के समाचार भी प्राप्त हुए।
