Bikaner Live

स्वर्णकार चुनाव सूची में नाम जुड़वाने की अंतिम तिथि बढ़ाई 29 मई तक बन सकेंगे सदस्य

बीकानेर, गुरुवार 25 मई 2023
आगामी 11 जून को श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बीकानेर के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनावों के लिए आज दिनांक 25 जून 2023, गुरुवार को रानीबाजार स्थित मैढ़ स्वर्णकार भवन में चुनाव कार्यसमिति की अहम बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए।



(1) उक्त चुनाव के लिए श्री राजकुमार नारनौली को रिटर्निंग अधिकारी तथा श्री रमेश कुमार जोड़ा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया।

(2) रिटर्निंग अधिकारी का मुख्य चुनाव कार्यालय रानीबाजार स्थित मैढ़ स्वर्णकार भवन के प्रथम मंजिल (1st floor) के 7 नम्बर कक्ष में निर्धारित किया गया।

(3) मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अंतिम तिथि 25 मई 2023 से बढ़ा कर 29 मई 2023 तक की गई है। यथासम्भव किसी भी परिस्थिति में इसके बाद नाम जुड़वाने के लिए कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

(4) चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन प्रार्थना पत्र प्राप्त करने तथा उन्हें पूर्ण भर कर वापस सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी को मुख्य चुनाव कार्यालय में जमा करवाने की तिथि शुक्रवार, 26 मई 2023 से मंगलवार 30 मई 2023 तक है।



(5) नामांकन प्रपत्र प्राप्त करने तथा भर कर वापस जमा करवाने का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा। यदि किसी प्रत्याशी को इस समय के अतिरिक्त समय की आवश्यकता हो तो इसके लिए रिटर्निंग अधिकारी को पूर्व में लिखित में आवेदन दे कर अनुमति लेनी होगा।

(6) प्रत्याशी को अपना नामांकन प्रपत्र प्राप्त करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी को निर्धारित 100/- (अखरे रुपए सौ मात्र) जमा करवाने होंगे।

(7) प्रत्याशी को वांछित मतदाता सूची प्राप्त करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी को निर्धारित 500/- (अखरे रुपए पाँच सौ मात्र) जमा करवाने होंगे।

(8) नामांकन शुल्क 21000/- (अखरे रुपए इक्कीस हजार) निर्धारित है जो कि नामांकन पत्र के साथ ही नगद जमा करवाने अनिवार्य होंगे।

(9) नाम वापसी की स्थिति में केवल मात्र 11000/- (अखरे रुपए ग्यारह हजार मात्र) ही नामांकन वापस लेने वाले प्रत्याशी को लौटाए जाएंगे।

(10) चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए सर्वसम्मति से श्री गोपाल भूण (ADO जिला कलक्टर कार्यालय बीकानेर) को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया। इस पर श्री गोपाल भूण ने अपनी स्वीकृति देते हुए सहर्ष पदभार ग्रहण किया।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: