> पुलिस थाना लूनकरनसर की कार्यवाही ।
नकबजनी के प्रकरण को किया ट्रेस आऊट ।
> एक आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस कर रही है गहनता से पूछताछ ।

प्रकरण का विवरण :- दिनांक 08.05.2023 को श्री मालचन्द पुत्र श्री किशनलाल नोलखा जैन निवासी वार्ड नं 40 लूणकरणसर ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 06.05.2023 की रात्रि को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के घर के ताले तोडकर घर मे घुस कर नगदी तीन लाख रूपये व सोने-चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के, बर्तन आदि चोरी कर ले गये । जिस पर प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश श्री धर्मवीर उनि प्रो. के सुपुर्द की गई।
श्री ओमप्रकाश महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर व तेजस्विनी गौतम (आईपीएस) जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार श्री दीपक कुमार (आरपीएस) अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर एवं श्री नोपाराम भाकर (आरपीएस) वृताधिकारी लूनकरनसर के सुपरविजन में के नकबजनी के प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए श्री चन्द्रजीत सिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना लूणकरणसर मय टीम ने सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण को ट्रेस आउट कर मुल्जिम जसविन्द्र सिंह उर्फ लाडी पुत्र श्री मंगलसिंह जाति मजबी सिक्ख उम्र 23 साल निवासी गांव मेहराज कोठे महासिंह वाली पुलिस थाना रामपुरा फूल जिला बठिंडा, पंजाब को चिन्हीत कर दस्तयाब कर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया । मुल्जिम पेश न्यायालय कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया व अनुसंधान जारी है ।
गठित टीम :-
(1) श्री चन्द्रजीत सिंह भाटी उनि
(2) श्री धर्मवीर उनि प्रोबेशनर
(3) श्री विरेन्द्र कालेर कानि 1366
(4) श्री विकास कानि 307
(5) श्री विद्याधर कानि 1343
(6) श्री गोपीचन्द कानि 1693