Bikaner Live

80 वार्ड के साथ कई कॉलोनियां भी शामिल हो सकेगी चुनाव में

बीकानेर रिंग रोड के भीतर के समस्त मैढ़ स्वर्णकार कर सकेंगे मतदान 80 वार्ड के साथ कई कॉलोनियां भी शामिल हो सकेगी



बीकानेर, शुक्रवार 26 मई 2023
“बीकानेर रिंग रोड के भीतर के समस्त मैढ़ स्वर्णकार कर सकेंगे मतदान”
श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बीकानेर के अध्यक्ष पद के चुनाव की दिनांक जैसे जैसे निकट आ रही है वैसे वैसे समाज के समस्त वर्गों में इन चुनावों को लेकर उत्साह अपने चरम पर पहुंच रहा है।
आज दिनांक 26 मई 2023, शुक्रवार को चुनाव कार्यसमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक मैढ़ स्वर्णकार भवन में स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय में आयोजित हुई। इस बैठक में निम्नलिखित निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए।
(1) पूर्व में निर्धारित मतदाता क्षेत्र का विस्तार करते हुए अब बीकानेर नगर के चारों ओर बनी रिंग रोड को मताधिकार क्षेत्र का विशेष स्थान देते हुए यह निर्णय लिया गया कि अब इस रिंग रोड के भीतर के समस्त मैढ़ स्वर्णकार इन चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
पहले के नियमों के अनुसार केवल बीकानेर नगर निगम के 80 वार्ड के निवासी मैढ़ स्वर्णकार ही मतदान कर सकते थे। नगर में अनेकों ऐसी आवासीय कॉलोनीयां व मोहल्ले आदि हैं जिनके मैढ़ स्वर्णकार निरन्तर इन चुनावों में स्वयं को सम्मलित करने की मांग कर रहे थे। इस पर चुनाव कार्यसमिति ने अपनी सहमति देते हुए शुक्रवार को इन क्षेत्रों के मैढ़ स्वर्णकारों को भी मतदाता की मान्यता प्रदान कर दी है।
कार्यसमिति के सचिव श्री कैलाश डांवर ने बताया कि समयाभाव के चलते इन क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदाता हेल्पलाइन नम्बर 9257931047 तथा 9257971047 पर संपर्क कर स्वयं अपने स्तर पर फार्म भरवाने की व्यवस्था करनी होगी। कोई भी कार्यकर्ता उनके घर जा कर फार्म नहीं भर सकेगा।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अंतिम तिथि 29 मई 2023 ही रहेगी।

(2) बड़ी संख्या में मतदाताओं के पहुंचने की प्रबल संभावनाओं तथा समुचित व्यवस्थाओं को देखते हुए मतदान केवल एक ही स्थान पर तथा पूर्व निर्धारित सार्दुल क्लब मैदान परिसर में ही करवाने पर भी सहमति/निर्णय लिया गया।
*उक्त निर्णय चुनाव कार्यसमिति के समस्त सदस्यों की सर्वसम्मति से लिए गए।*

आज नामांकन के प्रथम दिन अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में मुक्ताप्रसाद नगर निवासी श्री मनीष लाम्बा ने अपना नामांकन पत्र निर्धारित समस्त वांछित दस्तावेजों के साथ सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी श्री राजकुमार नारनौली को मुख्य चुनाव कार्यालय में पहुंच कर दिया।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: