Bikaner Live

परीक्षा में नकल कराने वाला मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर को बीकानेर पुलिस द्वारा गिरफतार

• श्री ओमप्रकाश IPS महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर के निर्देशन व तेजस्वनी गौतम IPS पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के सुपरविजन व अनुसंधान अधिकारी श्री हरी शंकर यादव IPS अति. पुलिस अधीक्षक, शहर बीकानेर के नेतृत्व में प्रकरण संख्या 235 / 23 पुलिस थाना नयाशहर में अधीषाशी अभियंता की सार्वजनिक परीक्षा में नकल कराने वाला मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर को बीकानेर पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया।



संक्षिप्त हालात एफआईआर- दिनांक 14.05.2023 को आरपीएससी द्वारा आयोजित अधीशाषी अभियंता की सार्वजनिक परीक्षा की दुसरी पारी में मूलचंद मोहता विद्यालय नत्थुसर बास में आरोपी पवन कुमार मण्डा को विग में लगी इलेक्ट्रोनिक डिवाईस के माध्यम से नकल करते हुये गिरफतार कर प्रकरण संख्या 235 / 23 धारा 420 भादस 2 च (i) (ii) 3 / 10 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा भर्ती में अनुचित साधनो की रोकथाम अधिनियम 2022 व 3/6 राज. सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधन) अधिनियम 1992 में दर्ज किया गया था।

कार्यवाही पुलिस:- दौराने अनुसंधान आरोपी पवन कुमार मण्डा को परीक्षा के समय उसके सिर में लगी विग मय इलेक्ट्रोनिक डिवाईस व कान में लगे इयरफोन से नकल कराने वाले मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर को आज दिनांक 26.05.2023 को थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा श्री ईश्वरप्रसाद पु. नि व उनकी टीम द्वारा नागौर जिले की सीमा पर स्थित अजासर गांव की रोही में चूनाराम जाखड़ की ढ़ाणी से दस्तयाब कर मन अनुसंधान अधिकारी के समक्ष

पेश किया। आरोपी तुलछाराम कालेर के विरुद्ध राजस्थान में नकल के कुल 09 प्रकरणों दर्ज है जिनमें तुलछाराम कालेर का चालान पेश न्यायालय किया जा चूका है आरोपी तुलछाराम कालेर द्वारा वर्ष 2021 में आयोजित रीट परीक्षा में चप्पल में डिवाईस लगाकर नकल करवाने के प्रकरण संख्या 226 / 21 पुलिस थाना गंगाशहर व 262 / 21 पुलिस थाना जेएनवीसी में भी पूर्व में गिरफतार जा चूका है। तुलछाराम कालेर को पकड़ने में परम्परागत पुलिसिंग (मानवीय सूचनातंत्र ) की अहम भूमिका रही। तुलछाराम कालेर गिरफतारी से बचने के लिये आम रास्ते से दूर ऊंचाई पर स्थित एक ढ़ाणी में रहता था जहां मोबाईल नेटवर्क भी काम नही करता था और आने जाने वाले लोगो पर नजर भी रखी जा सकती थी व तुलछाराम मोबाईल का इस्तेमाल नही करता था और चारपाई के नीचे सोता था ।

आरोपी तुलछाराम कालेर को दस्तयाब कर पेश करने वाली टीम के सदस्यो के नाम:-

2. श्री गोविंद सिंह सउनि पुलिस थाना नोखा

1. श्री ईश्वरप्रसाद पु. नि थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा 5. श्री कैलाश कानि. 2177 पुलिस थाना नोखा (विशेष भूमिका)

3. श्री राजुराम सउनि पुलिस थाना नोखा 4. श्री सुरेश सिंह सउनि पुलिस थाना नोखा

5. श्री दीपक यादव हैड कानि. 261 जिला सायबर सैल

6. श्री रामनिवास कानि. 1299 पुलिस थाना नोखा (विशेष भूमिका) 7. श्री पवन सिंह कानि. 913 पुलिस थाना नोखा

8. श्री संजय सिंह कानि 1966 पुलिस थाना नोखा

9. श्री देवाराम कानि. 1685 पुलिस थाना नोखा 10. श्री हरिनाथ कानि. 1161 पुलिस थाना नोखा

11. श्री गणेशाराम डीआर 632 पुलिस थाना नोखा

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: