
वीडियो हुआ वायरल प्रशासन को वेयरिकेट के साथ पुलिस की करनी चाहिएं तैनाती
बीकानेर में गाड़ी चालक ने इतनी खतरनाक गाड़ी चलाई की पीछे चलने वाले वाहनों चालकों के भी होश उड़ गए
हम आपको बता दें यह जो नजर आप देख पा रहे हैं भीनासर के रास्ते बीकानेर में इंटर होने वाला रास्ता है, आप देख सकते हैं किस तरीके से लहराता हुआ इस वाहन को चला रहा है। डिवाइडर पर चढ़ती चढ़ती बच गई गाड़ी, और डिवाइडर पर लगी ईंटे भी किस तरह से उछल पड़ी , पीछे चलती गाड़ी का नुकसान होने से बच गया
सबसे बड़ी बात भिनसार बैरिकेडिंग रोंग साइड गाड़ी को इंटर कर अपनी साइड में आया जिस कारण गाड़ी भी ब्रीकेटिंग के साथ टच हो गई और पलटते पलटते बच गई, पास में खड़े पुलिस वालों को भी कुछ समझ नहीं आया कि यह क्या हो रहा है
लेकिन उसके बाद भी इस तरीके से कहर मचाया की चलती हुई गाय में इतनी जोरदार टक्कर मारी की गाय भी एक बार तो गिर गई , आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं की कितनी लापरवाही से वाहन को दौड़ाया