Bikaner Live

बीकानेर में बेहतर खजूर फल उत्पादन विषय पर हुई चर्चा…

कृषि मासिक तकनीकी कार्यशाला आयोजित



बीकानेर, 26 मई। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अनुसंधान केंद्र में कृषि अनुसंधान विस्तार संवर्ग की तकनीकी कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को हुआ।अध्यक्षता अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. सुरेन्द्र सिंह शेखावत, संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी व क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक डॉ. एस आर यादव ने संयुक्त रूप से की। मासिक तकनीकी कार्यशाला में खण्ड बीकानेर के कृषि, उद्यानिकी, आत्मा के वरिष्ठ अधिकारी व विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों ने भाग लिया। मासिक तकनीकी कार्यशाला के दौरान मई में की गई कृषि क्रियाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जून में कृषकों द्वारा की जाने वाली कृषि व उद्यानिकी तकनीकी पर विस्तार से चर्चा हुई। बढ़े तापमान का विभिन्न फलों के उत्पादन व गुणवत्ता पर पड़ने वाले प्रभाव का विश्लेषण किया गया। आगामी खरीफ सीजन के मध्यनजर विभिन्न फसलों की पैकेज ऑफ प्रेक्टिसेज पर विस्तार से चर्चा की गई।
परिचर्चा में कृषि वैज्ञानिक प्रो. अमर सिंह, डॉ. सी पी मीणा, डॉ. केशव मेहरा व विभागीय अधिकारी संयुक्त निदेशक उद्यान हरलाल सिंह बिजारणियाँ, उपनिदेशक यशवन्ती, सहायक निदेशक कृषि भैराराम गोदारा, अमर सिंह, सुभाष विश्नोई, राजेश गोदारा, कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत, ओम तर्ड, गिरीराज चारण, ममता आदि ने भाग लिया।

aone

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: