
बीकानेर। स्वर शृंगार कला केंद्र समिति बीकानेर के द्वारा कल दिनांक 28/5/20-23 रविवार की सुबह 9:30 बजे स्थानीय टाउन हॉल में संस्था के बाल कलाकार जे.वी.सर्पटा की प्यार दी निशानी एल्बम का विमोचन किया जायेगा। यह जानकारी स्वर श्रृंगार कला केंद्र समिति के अध्यक्ष पूनम मोदी ने आज शनिवार की शाम को प्रेस रिलीज कर दी है। इस अवसर पर पूनम मोदी, राजीव मित्तल, अनिल पाहूजा, श्याम मोदी, सलीम भाटी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।