तीसरे दिन श्री हुकमचंद काँटा ने भरा पर्चा
आज समाज की वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की अंतिम तारीख हे।

बीकानेर, रविवार 28 मई 2023
श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बीकानेर के आगामी 11 जून को होने वाले अध्यक्ष पद के के चुनाव के लिए रविवार को श्री हुकमचंद काँटा ने रानीबाजार स्थित मैढ़ स्वर्णकार भवन में बने अस्थाई मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ पहुँच कर अपना नामांकन भरा। चुनाव कार्यसमिति के सचिव श्री कैलाश डांवर के अनुसार रिटर्निंग अधिकारी श्री राजकुमार नारनौली व सहायक रिटर्निंग अधिकारी रमेश कुमार जोड़ा ने काँटा का नामांकन लिया।
डांवर ने बताया कि इन चुनावों को ले कर समाज के प्रत्येक वर्ग में निरंतर उत्साह बढ़ता जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या मे समाज के लोग अपना नाम समाज की मतदाता सूची में जुड़वा रहे हैं। बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में युवा कार्यकर्ता लगातार युद्ध स्तर पर मतदाता सूची बनाने में लगे हुए हैं। दूसरी ओर जैसे जैसे फार्म भरे जा रहे हैं उनका कंप्यूटराईजेशन का कार्य भी किया जा रहा है।
चुनाव के संदर्भ में रविवार को स्वर्णकार कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ चुनाव कार्यसमिति की एक प्रारम्भिक बैठक भी हुई जिसमें चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा की गई साथ ही चुनाव संचालन के लिए कार्यकर्ताओं की नियुक्ति पर भी विचार विमर्श हुआ।

अभी तक मनीष लाम्बा,हुकमचंद कांटा दो ही जने नामांकन भरे हैं हनुमान प्रसाद ,सुंदर लाल पहले नामांकन भर रहे थे
लेकिन बाद में यह हुक्मचंद के पस्तापक बन गए।
वहीं आज मनीष लाम्बा बंगला नगर में जन संपर्क किया । और अपने लिएं वोट मांगे ।
सादुल कल्ब मैदान में 11 जून को मतदान होगा ।

