श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष पद के चुनावों के नामांकन की अंतिम तिथि पर मंगलवार को छह प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन भरा।
चुनाव कार्यसमिति के सचिव कैलाश डांवर के अनुसार रानीबाजार स्थित मैढ़ स्वर्णकार भवन में बने अस्थाई निर्वाचन कार्यलय में मंगलवार शाम तक जेठाराम सोनी, धर्मेन्द्र कुमार सोनी, जुगलकिशोर सोनी, धीरज सोनी, करणीदान सोनी और कुंदन सोनी ने अपने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर अपना नामांकन भरा। डांवर ने बताया कि इससे पूर्व हुकमचंद काँटा और मनीष लाम्बा ने अपना नामांकन भर दिया था ऐसे में अब तक कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है।
31 मई से 2 जून तक नाम वापसी और 2 जून को ही नामांकन की जांच होगी उसके बाद साफ होगा कि कुल कितने प्रत्याशी इस चुनावी रण में होंगे।






मनीष लांबा और हुकमाराम कांटा ने जन संपर्क करके अपने लिए वोट मांगे हुकमाराम कांटा का आज चोपड़ा बाड़ी में कार्यालय का उद्घाटन हुआ और गंगाशहर पारीक चौक में मीटिंग रखी गई । मनीष लांबा ने गंगाशहर में अपने लिए वोट मांगे।


*बीकानेर स्वर्णकार समाज चुनाव*
रोमांचक चुनाव अब अष्टकोणीय मुकाबला
चुनाव में उस समय जब नया मोड़ आया जिन्हे राजनीति का क ख ग ड मालूम नहीं। उन्होंने भी आज चुनावी पर्चा भर दिया कौन जीतेगा कौन हारेगा। चुनाव होगा कि नही होगा। यह भी भ्रम की स्थिति बनी हुई हैं क्योंकि चुनाव कोई एक जगह, दो जगह कोई छ: जगह चुनाव करवाने की मांग कर रहा हैं। आखिरी निर्णय चुनाव कमिटी ही लेगी वही अंतिम निर्णय होगा। सभी अपने जीत की दावेदारी पेश कर रहे हैं किंतु खुलजा सिम सिम अलादीन के चिराग से जो भी जीतकर निकलेगा वही जादूगर होगा और वही होगा असली सिकंदर।
_*जो जीता वही सिकंदर*_
जिन्होंने आज पर्चा भरा उनके नाम~
जीतू बीकानेरी, धर्मेंद्र सोनी, जुगल सोनी, धीरज सोनी, करणीदान सोनी, कुंदन सोनी।
-द्वारका प्रसाद सोनी (RPS पत्रकार)