Bikaner Live

श्री बजरंग धोरा मित्र मंडल द्वारा श्री भीम वृद्धाश्रम में भेंट किए टेबल कुर्सी व आवश्यक सामान…

बीकानेर 30 मई 2023 श्री बजरंग धोरा मित्र मंडल द्वारा श्री भीम वृद्धाश्रम में भेंट किए टेबल कुर्सी व आवश्यक सामान भेज कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सेवा का एक नया नवाचार किया गया!
मंदिर के आशीष दाधीच ने बताया कि आज निर्जला एकादशी के पुण्य अवसर पर पूगल रोड पर स्थित भीम वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को खाना खाने के लिए डाइनिग मेज व कुर्सियां भेंट की साथ ही रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री साबुन, तेल, शेम्पू व कपड़े भेट किये।
वर्त्तमान में वृद्धाश्रम में रह रहे 20 वृद्ध जनों से मिलकर उनकी दिनचर्या व दैनिक आवश्यकता की जानकारी प्राप्त की।
बजरंग धोरा मित्र मंडल निर्जला एकादशी व विभिन्न मौकों पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य करता रहता है जिसमे गायो के लिए हरा चारा पक्षियों के लिए पलासिया वितरण आदि कार्य जुड़े है मंदिर के अनुज,त्रिलोक,जितेंद्र,बाबू,अशोक,
प्रवीण, नरेंद्र, विधि, हेतांशी आदि साथ रहे

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: