Bikaner Live

निर्जला ग्यारस पर छबील- मीरा शाखा भारत विकास परिषद

बीकानेर 30 मई 2023 छोटी काशी कि नाम से विख्यात बीकानेर भी धर्म के कार्य करने मे सदैव अग्रसर रहता है इसी का अनुसरण करती हुई भारतीय संस्कृति की संरक्षक भारत विकास परिषद मीरा शाख़ा द्वारा भी 31 मई निर्जला ग्यारस कि दिन छबीली लगाई गई।

मीरा शाखा अध्यक्ष रितु मित्तल ने बताया की भीषण गर्मी से तृप्त राहगीरों को राहत देने के लिए 275 छाछ के पैकेट 75 kg आमरस, 20 शरबत की बोतल 75 हाथ पंखी 100 तोंलियो छातो आदि की छबीले लगायीं गई एवं उन्हें बड़ी आस्था के साथ शाखा की बहनों द्वारा मनुहार कर करके पिलाया गया।
शाखा द्वारा लगाई गई छबीली पूरे दिन लगाई गई ।

इस के अतिरिक्त छाता 75 हाथ पंखी 100 तोलिये भी वितरित किए गये।
शाखा की सभी बहनों ने इस पुण्य कार्य के लिये दिल खोल कर शाखा को सहयोग किया है ।
छबीली मे रीजनल सचिव शशि चुग प्रांतीय महिला संयोजिका डॉ दीप्ति वाहल सचिव छवि गुप्ता वित्त सचिव ललित कालरा डॉ प्रीति गुप्ता रश्मि भंसाली रेखा गुप्ता रतन गुप्ता ललिता गुप्ता रेणु कच्छावा सीमा शर्मा कल्पना अग्रवाल डॉ रूपाली जाग्रति बोथरा मंजूषा भास्कर सुसन जी भाटिया अर्चना सक्सेना कविता खत्री रुचिका खंडेलवाल उषा अग्रवाल मंजु यादव उर्मिला मारू ज्योति मारू विजय श्री डॉ शशि सुथार डॉ सैफ़ाली दाधीच डॉ मंजु कच्छावा सुनीता अरोड़ा वंदना चंदाना निर्मल शर्मा डॉ कपिला डॉ दीपा खत्री नीलू भार्गव वि रजनी कालरा आदि सदस्यों की उपस्थिति रही मीरा शाखा आप सभी सदस्यों का आभार प्रकट करती है।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: