
प्रकाश बादल आनी, कोषाध्यक्ष धीरज चौप
बीकानेर। बोथरा कॉम्प्लेक्स मार्केट एसोसिएशन द्वारा हर साल की तरह इस बार भी मार्केट के मैन मार्ग के आगे निर्जला एकादशी पर बुधवार को राहगीरों को एक क्विंटल दूध से बने शर्बत को राहगीरों में बांटा गया ।
एसोसिएशन संरक्षक अनिल पाहूजा, अध्यक्ष प्रकाश बादलानी, कोषाध्यक्ष धीरज चोपड़ा, शांति देवी चौहान
सहित अनेक ने अपनी सेवाएं दीं।