Bikaner Live

महंगाई राहत कैंप
बुधवार तक जिले में जारी हुए 20 लाख 48 हजार 471 गारंटी कार्ड….


बीकानेर, 31 मई। जिले में बुधवार तक आयोजित महंगाई राहत शिविरों में 20 लाख 48 हजार 471 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बुधवार तक अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 2 लाख 67 हजार 572, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा तथा स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक के 3 लाख 56 हजार 085, कृषि विद्युत के 22 हजार 153, घरेलू बिजली के 2 लाख 24 हजार 744, गैस सिलेंडर योजना के 1 लाख 52 हजार 908, कामधेनु बीमा योजना के 3 लाख 28 हजार 745, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 1 लाख 27 हजार 584, मनरेगा के 1 लाख 89 हजार 331 तथा शहरी रोजगार गारंटी योजना के 23 हजार 264 गारंटी कार्ड जारी हुए।

अनीता देवी के सपने होंगे साकार

बीकानेर, 31 मई। बीकानेर निवासी 37 वर्षीया अनीता देवी टिफिन सेंटर चलाती हैं और उनके पति ट्रक मैकेनिक हैं। उनके दो बच्चे हैं व अनीता देवी चाहती हैं कि उनके बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर जीवन में आगे बढ़ें। पर पति-पत्नी की आय अधिक नहीं होने के कारण उन्हें कई जरूरी खर्चों में कटौती करनी पड़ती थी।
       उन्हें राजस्थानी भाषा अकादमी परिसर में संचालित महंगाई राहत कैम्प की जानकारी मिली। यहां आने पर उन्हें एक साथ 7 योजनाओं का लाभ मिलने के संबंध में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मिले। अनीता देवी को हर महीने निःशुल्क फूड पैकेट, 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलने के अलावा 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा, पशु बीमा व 125 दिन रोज़गार मिलने की गारंटी भी मिल गई है।

        अनीता देवी ने कहा कि राज्य सरकार की इन बेहतरीन योजनाओं के कारण अब वे महंगाई का आसानी से मुकाबला कर पाएंगी और उनके बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सकेगा।

राजू को अब मिलेगी महंगाई से राहत
रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा के लिए भी हुआ पंजीयन, जताया आभार
बीकानेर, 31 मई। कमरतोड़ महंगाई के दौर में पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाना दिव्यांग राजू के लिए बेहद मुश्किल था। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के उदरासर में आयोजित महंगाई राहत और प्रशासन गांवों के संग शिविर ने उसके जीवन में नई आशा का संचार किया। उदरासर ग्राम पंचायत के धोलिया गांव निवासी दिव्यांगजन राजू पुत्र सोहरनराम का इस शिविर में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ,मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना ,मुख्यमंत्री कामधेनु योजना में पंजीयन करवाया गया। राजू के लिए सबसे खास बात रही कि शिविर के दौरान उसे रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा करने का पास भी मिल सका। राज्य सरकार की विशेषयोग्यजन पेंशन का लाभ ले रहे राजू को शिविर के आयोजन की जानकारी मिलने पर वह शिविर पहुंचा। उन्होंने बताया कि यहां शिविर प्रभारी ने उसका चार योजनाओं में पंजीकरण करवाया, साथ ही रोडवेज के काउंटर पर ले जाकर कागजात तैयार करवाते हुए रोडवेज में फ्री यात्रा का भी पंजीयन पत्र बनवाया। निःशुल्क यात्रा का गारंटी कार्ड हाथ में लिए राजू के आंखों में आत्मविश्वास नजर आया। उसने बताया कि वह राज्य सरकार द्वारा दिए गए इस तोहफे के लिए सदैव आभारी रहेगा। मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करने वाले राजू के लिए ये शिविर दोगुनी राहत लेकर आएं हैं। जहां एक ओर अब उसे कमरतोड़ महंगाई से राहत मिल सकेगी वहीं निःशुल्क यात्रा से उसके जीवन की राहें भी आसान हो सकेंगी।
संवेदनशीलता के साथ राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र को देने के मंत्र के काम में जुटे प्रशासनिक अधिकारियों और कार्मिकों के लिए भी यह संतोष का विषय था कि उनके प्रयासों से किसी पात्र को मदद मिल सकी।

सफलता की कहानी
10 वर्षीय बालिका को मिली विशेष योग्यजन पेंशन
खाता संख्या में त्रुटि के कारण रूकी थी पेंशन
बीकानेर, 31 मई। ग्राम जाखासर में आयोजित महंगाई राहत शिविर 10 वर्षीय बालिका जसोदा के लिए राहत लेकर आया। जसोदा करीब साल भर से विशेष योग्यजन पेंशन प्रारम्भ करवाने के लिए प्रयासरत थी। लेकिन खाते संख्या में त्रुटि के कारण उसकी पेंशन प्रारम्भ नहीं हो सकी। ऐसे में शिविर की सूचना मिलने पर वह अपने अभिभावकों के साथ पहुंची।
शिविर प्रभारी सुनीता चौधरी ने संबंधित विभाग को प्राथमिकता से मामला देखने को कहा। इसके बाद पाया गया कि प्रार्थी के खाता संख्या में त्रुटि के चलते पेंशन खाते में नहीं जा पा रही थी। शिविर में ही इस समस्या का समाधान कर मई 2022 से बकाया पेंशन का भी एक मुश्त भुगतान करने के निर्देश दिए गए। साथ ही आगे की पेंशन भी नियमित की गई। इस राहत से जसोदा और उसके अभिभावकों ने संतोष प्रकट किया और कहा कि शिविर के कारण उन्हें बहुत सहारा मिल सका है। उन्होंने राज्य सरकार का आभार प्रकट किया।

शिवबाड़ी और शिववैली में महंगाई राहत कैंप पहुंचे जिला कलेक्टर
व्यवस्थाओं का लिया जायजा, वितरित किए गारंटी कार्ड
बीकानेर, 31 मई। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शिवबाड़ी और शिववैली क्षेत्र में संचालित महंगाई राहत शिविरों का बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने शिविर में आमलोगों से बात की और उनसे फीडबैक लिया। जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए शिविर में आने वाले लाभार्थियों के साथ संवदेनशीलता रखें और उनका पंजीकरण करें।
जिला कलेक्टर ने कहा कि कार्मिक सुनिश्चित करें कि शिविर में पहुंचे आमजन को पात्रता रखने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिले। जिला कलेक्टर ने शिविर में बैठने, छाया, पानी आदि व्यवस्थाएं भी देखीं और कार्मिकों से पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कार्मिक और अधिकारी जिम्मेदारी से काम करें। कार्य में लापरवाही ना हो, आमजन को परेशानी ना हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें।
जिला कलेक्टर ने कहा कि पंजीकरण करवाने के लिए आने वाले लोगों को अन्य लोगों को भी पंजीकरण के लिए प्रेरित करने के सम्बंध में समझाइश करें। जिला कलेक्टर ने पंजीकरण करवा चुके लोगों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: