
बुधवार दिनांक 30 मई 2023 को अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की बीकानेर इकाई ने संस्था प्रधान मनीषा गाड़ोदिया जी के नेतृत्व में इस बड़ी एकादशी के पावन अवसर पर बीकानेर की पारंपरिक संस्कृति को जीवंत करते हुए मेडिकल कॉलेज के सामने एक छबील लगाई गई जिसमें लगभग दो हजार लोगों लाभान्वित हुए । इस दौरान संस्था के सभी साथियों ने बढ़-चढ़कर सेवा कार्य किया । जिसमें मुख्य रूप से श्रीमती शशि गुप्ता, अर्चना अग्रवाल, राजकुमार जी मोहता, अमित मित्तल,आशा राम जी अग्रवाल, राजेन्द्र जी अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, हिमांशु गुप्ता , कमल जी का सहयोग सराहनीय रहा । अंत में संस्था के जिला महामंत्री नरेंद्र कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।