Bikaner Live

हदां तहसील क्रमोन्नयन की अधिसूचना जारी, 04 भू.अ.नि. वृत्त एवं 14 पटवार मण्डल का हुवा सृजन….

बीकानेर, 14 जुलाई। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर उनके विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत में उप तहसील हदां को तहसील में क्रमोन्नत करने एवं श्रीकोलायत तहसील के पुनर्गठन की अधिसूचना राजस्थान सरकार के राजस्व (ग्रुप-1) विभाग, जयपुर द्वारा जारी कर दी गई है।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि उनके अनुरोध पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के दौरान हदां उप तहसील को तहसील स्तर पर क्रमोन्नत किये जाने की घोषणा की गई थी जिसकी अनुपालना में राजस्व विभाग ने तहसील श्रीकोलायत का पुनर्गठन करते हुये उप तहसील हदां को तहसील स्तर पर क्रमोन्नत करने के आदेश जारी कर दिये है।
नवीन तहसील हदां में होंगे 04 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त एवं 14 पटवार मण्डल – मंत्री भाटी ने बताया कि नवीन तहसील हदां के अन्तर्गत 04 नवीन भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त हदां, सियाणा, खिंदासर एवं नोखड़ा का सृजन किया गया है तथा इनके अन्तर्गत 14 पटवार मण्डल भी निधारित कर दिये है, उन्होंने विस्तार से बताया कि भू.अ.नि. वृत्त हदां के अन्तर्गत पटवार मण्डल हदां, खाखूसर, लम्माणा भाटियान (नव सृजित), खारिया मल्लिनाथ होंगे। भू.अ.नि. वृत्त सियाणा (नव सृजित) के अन्तर्गत पटवार मण्डल सियाणा, नैणिया (नव सृजित), नान्दड़ा (नव सृजित) होंगे। भू.अ.नि. वृत्त खिंदासर के अन्तर्गत पटवार मण्डल खिंदासर, भेलू, दासौड़ी होंगे। इसी प्रकार भू.अ.नि. वृत्त नोखड़ा के अन्तर्गत पटवार मण्डल नोखड़ा, टोकला (नव सृजित), खारिया पतावतान (नव सृजित) एवं भाणेका गांव होंगे।
पुनर्गठित तहसील श्रीकोलायत में 03 नवीन भू.अ.नि. वृत्त एवं 09 नवीन पटवार मण्डल का सृजन– ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि श्रीकोलायत तहसील के पुनर्गठन का दोहरा लाभ हुआ है। हदां तहसील बनने के साथ ही श्रीकोलायत में 03 नवीन भू.अ.नि. वृत्त दियातरा, गिराजसर एवं झझू का सृजन हुआ है, साथ ही 09 नवीन पटवार मण्डल भी बनाये गये है, जिनमें मढ़, चकविजयसिंह पुरा, नाईयों की बस्ती, रणधीसर, गोविन्दसर, रावनेरी, शिम्भू का भूर्ज, पेथड़ों की ढाणी, देवड़ों की ढाणी शामिल है।
हदां तहसील सृजन एवं श्रीकोलायत तहसील पुनर्गठन से हजारों ग्रामवासी होंगे लाभान्वित– मंत्री भाटी के अनुसार हदां के नवीन तहसील बनने एवं श्रीकोलायत तहसील के पुनर्गठन से एक ओर जहां श्रीकोलायत तहसील कार्यालय के अत्यधिक कार्यभार में कमी होगी वही दूसरी ओर विशाल भू-भाग में अनेक नवीन भू.अ.नि. वृत्त एवं पटवार मण्डल का सृजन होने से श्रीकोलायत एवं हदां दोनों तहसीलों में प्रशासनिक नियन्त्रण एवं जनहितैषी कार्यो में बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे तथा क्षेत्रवासियों को उनके निकट ग्राम में ही भू-राजस्व कार्यो सम्बंधी सुविधा प्राप्त हो जायेगी।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने इन दोनों महत्वपूर्ण सौगात के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट का आभार व्यक्त किया है, वहीं दूसरी ओर श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्रवासियों ने खुशी का इजहार करते हुए ऊर्जा मंत्री एवं अपने विधायक भंवर सिंह भाटी का आभार व्यक्त किया है।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: