Bikaner Live

राजस्थान पुलिस के जवान नरेश स्वामी के जन्मदिन पर लगा विशाल रक्तदान शिविर



रविवार को जीवन ज्योति ब्लड बैंक में राजस्थान पुलिस के जवान नरेश कुमार स्वामी, थाना नयाशहर के शुभ जन्मदिन पर मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन द्वारा आयोजित विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शहर के युवा रक्तदाताओ और मातृशक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 70 रक्तदाताओं ने रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण करवाया जिसमे से 51 रक्तदाताओ ने रक्तदान देकर इस महादान रूपी पुण्य को अर्जित किया।
मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के घनश्याम ओझा ने बताया कि कानि. नरेश कुमार स्वामी ने लगातार दूसरे वर्ष भी अपने जन्मदिन को रक्तदान जैसे पावन कार्य को करके खास रूप से मनाया। शिविर में मातृशक्ति, युवाओं, राजस्थान पुलिस के जवानों और मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन रक्तमित्रों का पूर्ण सहयोग रहा। राजस्थान पुलिस के मुखराम जाखड़, अब्दुल सत्तार डीएसटी टीम, रामेश्वर बिश्नोई, सोहन गुर्जर और मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के विक्रम इछपुल्याणी, जितेन्द्र कुमार मोदी, घनश्याम ओझा सारस्वत, मुकुंद ओझा, भैरूरतन ओझा, महेन्द्र सिंह बीका, अमित मोदी, महेन्द्र गोदारा, नरेश सारस्वत, मुकुल डागा, राहुल ओझा, पीयूष जोशी, रूपम मखेचा, संजू जोशी, रजत अरोड़ा, रामचंद्र भादू, सेवाराम चांवरिया आदि उपस्थित रहें। रक्त संग्रह डॉ. कमल जी सक्सेना के निर्देशन में जीवन ज्योति ब्लड बैंक टीम द्वारा किया गया।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: