बीकानेर। यहां बीकानेर में जोधपुर बाईपास पर केमिकल से भरा एक टैंकर पलटा खा गया। जिससे उसमें आग लग गई। इस घटना में चालक और खलासी दोनों घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार केमिकल से भरा यह टैंकर बाड़मेर से जम्मू की ओर जा रहा था।टैंकर का टायर फटने से यह हादसा हुआ। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने के हैड कानि रोहिताश भारी के मुताबिक बाम नाम के केमिकल से भरा टैंकर नंबर जीजे 12 बीएक्स 6519 बाड़मेर से बाईपास से होते हुए बड़ी ग्रामना,जम्मू जा रहा था। कि अचानक बीकानेर जोधपुर बाइपास पर ट्रक का टायर फट जाने से पलटा खा गया।
