Bikaner Live

नालों की समस्या के स्थाई समाधान के लिए करें ज्वाइंट सर्वे, बनाएं डीपीआर
जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक


बीकानेर, 17 जुलाई। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र के बड़े नालों से जुड़ी समस्याओं के स्थाई समाधान के उद्देश्य से सोमवार को बैठक आयोजित हुई।
जिला कलेक्टर ने कहा कि सुजानदेसर के ब्राह्मणों का मोहल्ला, गिन्नानी, जूनागढ़ के पास, नोखा रोड, कोठारी अस्पताल से एमएस कॉलेज तथा खुदखुदा नाला सहित सभी बड़े नालो में जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए आवश्यक सर्वे करते हुए डीपीआर तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर यह समस्त कार्य करवाए जाएंगे, जिससे आगामी वर्षों में इनका स्थाई समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि नगर विकास न्यास, नगर निगम और आरयूआईडीपी के अधिकारी इन नालों की ज्वाइंट विजिट करें और समाधान के विकल्प सुझाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी तकनीकी पहलुओं का अध्ययन किया जाए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीणा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, निगम उपायुक्त राजेंद्र कुमार, आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता पवन बंसल सहित अन्य तकनीकी अधिकारी मौजूद रहे।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: