Bikaner Live

गार्डर बना छत पर बैठी सवारियों के लिए जानलेवा, 2 की मौत

बीकानेर: कोडमदेसर में देर रात हादसा भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए लगाया गया

बीकानेर। देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोगों की मौत उस गार्डर से हुई, जिसे भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए लगाया गया है। कोलायत से बीकानेर आ रही बस की छत पर बैठे लगभग 14 लोग इस गार्डर की चपेट में आ गए। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने अस्पताल में दम तोड दिया। 12 लोग इस हादसे में घायल हैं। कुछ देर में मृतकों का पोस्टमार्टम होगा। इस बीच नोखा रोड पर एक गाड़ी की चपेट में आने से साधुना निवासी भियाराम की मौत भी हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल और एसपी तेजस्वनी गौतम अस्पताल पहुंचे।



बीकानेर अमावस्या पर कोलायत में स्नान कर लोट रहे कोडमदेसर जाते समय भारी का प्रवेश रोकने के लिए लगाई गई गार्ड गाटर से टकराने से बस की छत पर बैठी सवारियों के सिर पर लगी टक्कर रात हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही बस की छत पर बैठी दस से ज्यादा सारियों के चोटे लगी है। घायलों को उपचार के लिए पीबीएम के ट्रोमा सेंटर लाया गया। जानकारी मिलने पर जिला कलक्टर और पुलिस अभी अस्पताल पहुंच गए । गजनेर थाने के राजन ने बताया कि बस कोलायत से कोडमदेसर जा रही थी। कोडमदेसर में गांव में भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए लोहे के गार्ड की गेट नो एन्ट्री बनाई हुई है। बस चालक को इसका अंदाजा नहीं लगा और बस जैसे ही गार्डर के नीचे से निकल रही थी, छत पर बैठी सवारियों के सिर गार्डर से टकरा गए। दो लोग छत से नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। शेष दस-बारह जनों के चोटे लगी है एक मृतक की शिनाख्त अजय कुमार के रूप में हुई है।

कलक्टर व एसपी पहुंचे ट्रोमा सेंटर

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद एवं पुलिस गौतम ट्रोमा सेंटर सीएमओ डॉ. पलके कपिल से घायालो की जानकारी ली। समाजसेवी हरीकिशन राजपुरोहित, विनोद कुमार, राजकुमार ताहिर हुसैन, राजनारायण ये आदि मदद के लिए पहुंच गए।

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत

सोमवार देररात की पलाना के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर से एक अने को मौत हो गई। राहगीरों ने को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान । उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान साधुणा निवासी भीवाराम के रूप में हुई है।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: