Bikaner Live

राज्य स्तरीय रैकिंग प्रतियोगिता में काव्या और पूनम ने रजत पदक पर कब्जा जमाया
एकल में काव्या एवं पूनम ने जीता कांस्य…


बीकानेर। राज्य स्तरीय रैकिंग प्रतियोगिता हाल ही में उदयपुर में प्रतियोगिता ११ से १६ जुलाई तक चली। जिसमें बीकानेर की पूनम स्वामी एवं काव्या की जोड़ी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया है। संयोजक अरविन्द गौड़ ने बताया कि अंडर-१९ प्रतियोगिता में जोड़ी के रूप में खेलते हुए गल्र्स डबल में रजत पदक प्राप्त किया है। वहीं चैयरमेन राजेश गोयल ने बताया कि एकल प्रतियोगिता में अंडर-१९ में काव्या ने कांस्य व पूनम ने सीनियर में कांस्य पदक प्राप्त कर इंटर जोन स्टेट में स्थान पक्का किया। कोच हेमंत मोदी ने विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: