
बीकानेर। सिने जगत के पार्श्वगायक गायक मुकेश की 100 वीं जयंति के उपलक्ष्य में श्री विश्वकर्मा नाट्य कला संगीत संस्था की ओर से स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित गीत संगीत कार्यक्रम में ‘मुस्करा कर लूटा आपने’ का आयोजन किया । संस्थान के अध्यक्ष मेघराज नागल और दिल्ली मशहूर सिंगर बीना चौहान ने ….सावन का महिना पवन करे शोर की शानदार युगल प्रस्तुति देकर श्रौताओं को मदमस्त कर दिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी अरूण अग्रवाल और अध्यक्षता सखा संगम के अध्यक्ष समाजेसवी एनडी रंगा और भाजपा नेता श्रीमति संगीता शेखावत ने की। कार्यक्रम में ऑटो मोबाइल व्यवसायी रामरतन धारणिया और सिंथेसिस के डायरेक्टर मनोज बजाज,वरिष्ठ पत्रकार पन्ना लाल नांगल विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में जाने माने गायक कलाकार चांद रतन सोनी, हैप्पी सिंह, रामकिशोर यादव,जितेन्द्र श्रीमाली, उदय सिंह,भावना सारस्वत, कोमल देपावत, रोशनी सिंह,विनिता चौहान,दीपिका प्रजापत, के.के.सोनी समेत अनेक गायक कलाकारों के द्वारा अपनी-अपनी सुरीली आवाज में फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। संस्था अध्यक्ष मेघराज नागल ने बताया कि इस अवसर पर पार्श्वगायक मुकेश के जीवन परिचय से मौजूद संगीत प्रेमियों को अवगत कराया गया और उनके अनसुने किस्सों की कहानी बताई गई। साथ ही टाउन हॉल में प्रसिद्ध पार्श्व गायक मुकेश के गीतों की श्रृंखला भी सुनाई गई। कार्यक्रम का संचालन नीतू आचार्य और लक्ष्मी भाटी ने किया।