Bikaner Live

संंगीतमयी गीतों भरी शाम का आयोजन कल…


बीकानेर। मदरूप संगीत कला संस्थान के शानू कच्छावा की ओर नगमों की दुनियां के बेताज बादशाह मोहम्मद रफी और मोहम्मद अजीज के नाम संंगीतमयी गीतों की शाम कार्यक्रम का आयोजन रविवार शाम छह बजे आनंद निकेतन में होगा।  संगीत प्रेमी रामदेव अग्रवाल,साहित्यकार नेमचंद गहलोत,ज्योतिषाचार्य देवदत्त दूबें,विक्की सैनी,श्रीमति संगीता शेखावत के श्रीमति जतनसिंह,ताराचंद,भारत प्रकाश श्रीमाली,भाजपा नेता अनिल पाहुजा,फिल्मों के निर्माता निदेशक पूनम मोदी,उषा कंवर और नवीन सोलंकी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में जवाहर जोशी,नवल गोयल,राजेन्द्र पडि़हार,शैलेन्द्र चौहान,पवन सोनी,हैप्पी सिंह,ऋतु सोनगरा,मंजू गोस्वामी,हेमलता तिवाड़ी,वीणा ओझा समेत बीकानेर के अनेक जाने माने कलाकार सुरील नगमों की प्रस्तुतियंा देगें। 

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: