Bikaner Live

पोस्टर बनाए, मतदान की शपथ ली, जानी ईवीएम की कार्यप्रणाली

*मतदाता जागरूकता अभियान*

बीकानेर, 22 जुलाई। मतदाता जागरूकता अभियान की श्रंखला में शनिवार को विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी नित्या के. ने बनाया जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप से जुड़े 21 विभागों के माध्यम से जागरूकता की सघन गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी श्रंखला में शनिवार को विभिन्न राजकीय स्कूलों में पोस्टर प्रतियोगिताएं हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने मतदान से जुड़े पोस्टर बनाकर आमजन को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित किया। शिक्षा विभाग के स्वीप नोडल अधिकारी तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलीवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। स्कूल के उपप्राचार्य हरि किसन मेघवाल ने मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वितीय के बारे में बताया तथा लोकतंत्र में मतदान के महत्व की जानकारी दी। बोड़ा ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को नो बैग डे के अवसर पर जागरूकता की गतिविधियां जिले भर में आयोजित की जाएंगी। इसकी शुरुआत पोस्टर प्रतियोगिता के साथ हुई। उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम का संचालन कमलेश पुरोहित ने किया। उधर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयरामसर में स्वीप प्रकोष्ठ के सदस्य सुधीर मिश्रा ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलाई और मतदाता जागरूकता अभियान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। वहीं बिनाणी कन्या महाविद्यालय और बेसिक कॉलेज में ईवीएम-वीवीपैट प्रदर्शन किया गया। एएलएमटी हरिहर राजपुरोहित ने छात्राओं को ईवीएम की कार्यप्रणाली के बारे में बताया।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: