Bikaner Live

सुनार की दुकान से चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार





आरोपी नन्दकिशोर सोनी गिरफ्तार, आरोपी नन्दकिशोर से चोरी का माल बरामद

घटना का विवरण:- दिनांक 22.07.2023 को परिवादी श्री मघराज पुत्र बालचन्द जाति सोनी उम्र 35 साल निवासी उगमपुरा गली नं. 4 नोखा पीएस नोखा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी एक सोना चांदी की दुकान अम्बे ज्वैलर्स नोखा के नाम पब्लिक पार्क कि पिछे वाली गली में स्थित है। मैं दो तीन दिन से बाहर गया हुआ था। उस दौरान मेरा बेटा विनोद दुकान में बैठता था। आज दिनांक 22.07.2023 को सुबह करीब 9:00 बजे मैने अपनी दुकान खोली तो देखा कि सोने का आईटम कम हैं। तो मैंने अपना स्टोर मिलाया तो देखा कि उसमें सोने के पेण्डल, अंगूठी, टोपस जोड़ी छोटा मोटा सोने का समान कम है। जब मैने अपनी दुकान में लगे कैमरे के फुटेज देखे तो नन्दकिशोर सोनी पुत्र सत्यनारायण सोनी जाति सोनी निवासी बायाजी चौक नोखा बीकानेर मेरी दुकान से सोने का समान चुराते हुऐ दिखा है। मैने फोन करके नंदू को कहा तो कहा कि तूने मेरी दुकान से सोने के सामन की चोरी की हैं। तो बोला कि मैने चोरी तो कर ली लेकिन सोना वापिस लोटा दुगा मुझ से गलती हो गई लेकिन अब सोना देने से मना कर रहा है वगैरा वगैरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री रामेश्वरलाल एचसी 169 के सुपुर्द किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशन व श्री दीपक कुमार शर्मा आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर व श्री भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा श्री ईश्वरप्रसाद पु. नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में त्वरित अनुसंधान व वारदात को अंजाम देने वाले आरोपीगण की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में त्वरित अनुसंधान कर आरोपी की तलाश की गई व प्रकरण में आरोपी नन्दकिशोर पुत्र श्री सत्यनारायण जाति सोनी निवासी बायाजी चौक नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से प्रकरण की घटना के संबंध में गहनता से अनुसंधान व पूछताछ की गयी व आरोपी नन्दकिशोर से परिवादी की दुकान अम्बै ज्वैलर्स से चुराये गये सोने के आईटम को बरामद किया जाकर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

पुलिस टीम :- सर्व श्री ईश्वर प्रसाद पुनि, रामेश्वरलाल हैडकानि. बलवीर कानि, रामेश्वर कानि जिला बीकानेर।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: