Bikaner Live

पीबीएम जनाना अस्पताल के सामने मटका जल प्याऊ का हुआ उद्घाटन


बीकानेर, 25 जुलाई। गोमा देवी चमड़िया ट्रस्ट तथा मारवाड़ जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान् में पीबीएम के जनाना अस्पताल के सामने नवनिर्मित मटका जल प्याऊ का उद्घाटन मंगलवार को पीबीएम अधीक्षक डाॅ. पी. के. सैनी, डाॅ. संजय बुरी तथा डाॅ. एलके कपिल ने किया।
समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि पूर्व में यहा गत दस वर्षों से प्याऊ संचालित की जा रही है। अस्पताल के सौंदर्यकरण कार्यों के मद्देनजर इसका पुनर्निर्माण करवाया गया है। नवनिर्मित प्याऊ के माध्यम से मरीजों और उनके परिजनों को ठंडा जल उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस दौरान पीबीएम अधीक्षक डाॅ. सैनी ने संस्था के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि प्याऊ के पुनः प्रारम्भ होने से मरीजों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वच्छता का विषेष ध्यान रखा जाए। डाॅ. बुरी ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की किसी भी माध्यम से मदद और सेवा करना उल्लेखनीय होता है।
इस दौरान मुनीराम सोनी, रामदेव व्यास कालू, लालजी, महेन्द्र चावरिया, मोहन लाल, मदन लाल, चंद्र ठाकुर, मनोज सोनी, रामा गिरी, शीला सोनी और प्रेमाराम नायक सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: