
बीकानेर। बारिश के सीजन में इस बार कहर बरपा रहे आई फ्लू दुगुनी रफ्तार में कहर बरपा रहा है। बीते सप्ताहभर से पीबीएम की आई , अस्पताल में हर रोज पांच सौ से ज्यादा आई फ्लू के पीडि़त मरीज देखने को मिल रहे हैं जिले में शहर से लेकर गांवों तक घर-घर में आई फ्लू के मरीज दिखाई देने लगे हैं। नेत्र रोग विशेषज्ञ बताया कि मौसम में नमी के कारण आंखों का संक्रमण फैल रहा है ,यह एक वायरल इंफेक्शन है, जो एडिनो वायरस के कारण हो रहा है। उन्होने बताया कि इस बार संक्रमण की दर भी काफी ज्यादा है। किसी परिवार में एक व्यक्ति संक्रमित होने के बाद पूरा परिवार संक्रमित हो रहा है। ऐसे में किसी को आई फ्लू है तो उसके संपर्क में आने से बचें। अपने हाथ बार-बार साबुन और पानी से धोएं, अपनी आंखों को छूने से बचें, यदि आपको वायरल कंजक्टिवाइटिस है तो दूसरों के साथ तोलिया, वॉश क्लॉथ या आंखों का मेकअप साझा करने से बचें।
बच्चों में ज़्यादा खतरा
शहर में इस तरह के मामले ज्यादातर स्कूलों से आ रहे हैं। कक्षा में किसी एक बच्चे में फैला यह संक्रमण सम्पर्क में आए दूसरे बच्चों में बहुत जल्दी फैलता है। ऐसे में कक्षा के बच्चे और उसके परिजन भी उसकी चपेट में आ जाते हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक बच्चे हाइजीन का ध्यान नहीं रख पाते हैं, इसलिए उनमें यह तेजी से फैलता है। वो खाना भी शेयर करते हैं, एक दूसरे को टच भी करते हैं, इसलिए बच्चों के लिए एहतियात ज्यादा जरूरी हैं। हालाकि यह बीमारी करीब 5 से 7 दिन में ठीक हो जाती है।
-यह है आई फ्लू के लक्षण
नेत्र चिकित्सक के अनुसार आई फ्लू में आंख में ललाई आ जाना, आंखों से लगातार पानी आना, धुंधला दिखाई देना, पलक पर सूजन आ जाना, पलकें आपस में चिपक जाना, आंख में खुजली के साथ रगड़ होना लक्षण आदि हैं। इसके साथ इस बार आंखों में खून के धब्बे भी बन रहे हैं।
-ऐसे करें बचाव
नेत्र चिकित्सक सलाह देते हुए बताया कि पीडि़त व्यक्ति काला चश्मा लगाएं। आंख को हाथ नहीं लगाए और हाथों को बार-बार सेनेटाइज करें। टीवी या मोबाइल देखने से बचें, आंखों को बार-बार छूएं नहीं। आंखों को साफ करने के लिए गंदे कपड़े का उपयोग नहीं करें। किसी से भी आंख नहीं मिलाएं, प्रभावित व्यक्ति से दूर रहें।
जिले में कहर बरपा रहे आई फ्लू के कहर में काले चश्मों की डिमांड बढ़ गई है । ऑप्टिकल्स शॉप पर अमूमन गर्मी के सीजन में ही काले चश्मों की डिमांड रहती है,लेकिन इस बार बरसाती मौसम में कहर बरपा रहे आई फ्लू के कहर से काले चश्मों की डिमांड ज्यादा है।