
बीकानेर (आई.सी. मोदी) यहाँ सार्दुल कॉलोनी स्थित श्री कृष्ण मंदिर में आयोजक नत्थूराम कृष्णा मोदी काठ परिवार के द्वारा अधिक मास के प्रथम श्रावण मास की 25 जुलाई से 31 जुलाई तक दोपहर 1:15 बजे से सायं 5:15 बजे तक चलने वाली संगीत मेयी महाशिव पुराण कथा के तीसरे दिन गुरुवार को व्यास पीठ पर विराजित कथा व्यास पंडित लक्ष्मण पारीक ने नर नारी दर्शक श्रोताओं को कथा रसपान करवाते हुए कहा कि इस कलिकाल में भगवान की भक्ति ही सबसे सर्व सहज व सरल मार्ग हैं। मानव मात्र भक्ति मार्ग का आश्रय लेता है तो उनके जीवन का कल्याण निश्चित है। महाराज ने कहा कि देवादी देव महादेव को जल अर्पण करने से ही प्रश्न हो जाते हैं भगवान शिव शंकर भाव के भूखे हैं।
सच्चे मनसे भजले प्राणी ध्यान लगाले शिव शंकर का जन्म तेरा सुधर जाएगा भजन की प्रस्तुती पर श्रोता झूम उठे। इस दौरान आयोजक नत्थूराम – कृष्णा की एक 3 वर्षिया पोत्री गर्विता भी अपने पांवों को रोक नहीं पाई और आसन के आगे आकर झुमने लगी तो दर्शक श्रोता अपने हाथों को रोक नहीं पाए और तालियां बजाने को मजबूर हो गए। कथा व्यास भी अपनी जुबा को रोक नहीं पाए और नन्हीं सी बच्ची और उसकी माता टीना मोदी व पिता दीपक मोदी सहित परिवार द्वारा अच्छे संस्कार देने की मुक्त कंठ से प्रशंसा किये बगेर नहीं रह सके। कथा प्रसंगानुसार समय समय पर भजनो की प्रस्तुती पर बड़़ी संख्या में महिलाएँ झुमने को मजबूर हो गई। कथा के दौरान मंदिर पुजारी पन्नालाल स्वामी अपने परिवार सहित व शिवशंकर गहलोत, दीपक, अविनाश कछावा आदि व्यवस्थाओं को सुचारू बनाये हुए है।