
जयपुर ऊडिशा के आसपास बना कम दबाव का क्षेत्र आज कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में बदल गया है तथा वर्तमान में पश्चिम बंगाल, झारखंड के ऊपर अवस्थित है। मानसून ट्रफ लाईन आज सामान्य स्थिति में है इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है।
आज पूर्वी राज. के अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में मानसून सक्रिय रहने तथा अधिकतर भागों में बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
आज जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश व एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 29 जुलाई से 1 अगस्त के दौरान पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की सम्भावना है।
29 जूलाई को भी पूर्वी व उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों भरतपुर, जयपुर कोटा संभाग के कुछ भागों में मानसून सक्रिय रहने तथा बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर