Bikaner Live

डॉ.आर्तबन्धु साहू को इंडिया एनिमल हेल्‍थ इंडस्ट्री अवार्ड 2023 से नवाजा…..
एनआरसीसी निदेशक डॉ.साहू को अनुसंधान एवं विकास कार्यों हेतु मिला सम्मान

बीकानेर 28.07.2023 । भाकृअनुप-राष्‍ट्रीय उष्ट्र अनुसन्धान केन्द्र (एनआरसीसी) के निदेशक डॉ.आर्तबन्धु साहू को इंडिया एनिमल हेल्‍थ इंडस्ट्री अॅवार्ड 2023 से नवाजा गया है । एग्रीकल्चर टूडे ग्रुप, नई दिल्ली की ओर से यह अॅवार्ड डॉ.साहू को एक्स्ट्राऑर्डनेरी लीडरशिप टैक्नोलॉजीकल एडवांसमेंट्स हेतु प्रदान किया गया है ।

केन्द्र निदेशक डॉ.साहू ने बताया कि एग्रीकल्चर टूडे ग्रुप द्वारा यह अॅवार्ड विविध श्रेणियों में प्रदान किया जाता है तथा प्राप्त अॅवार्ड असाधारण नेतृत्व तकनीकी प्रगति यानी एक्स्ट्राऑर्डनेरी लीडरशिप टैक्नोलॉजीकल एडवांसमेंट्स के तहत आता है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा उनके गत संस्थान तथा एनआरसीसी में वर्तमान अनुसंधान एवं विकास कार्यों और नेतृत्व के आधार पर यह अॅवार्ड मिलना न केवल व्यक्तिगत अपितु संस्थान के लिए भी गौरव का विषय है क्योंकि इसके माध्यम से केन्द्र के अनुसंधान कार्यों को और अधिक पहचान मिली है। उन्होंने इस हेतु मिले संस्थानिक सहयोग की प्रशंसा करते हुए भविष्य में अनुसंधान आदि कार्यों को लेकर इसी भांति सहयोग की अपेक्षा जताई ।

केन्द्र निदेशक डॉ.साहू को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर एनआरसीसी के वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों आदि द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया तथा इस दौरान डॉ.आर.के.सावल, प्रधान वैज्ञानिक ने यह आशा व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ.साहू के नेतृत्व में एनआरसीसी और नूतन ऊँचाइयों को छूएगा ।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: