Bikaner Live

प्रौढ़ शिक्षा भवन सभागार में शिक्षा और ज्ञान का विउपनिवेशीकरण विषय पर अपना व्याख्यान देंगे- अभय कुमार दुबे

बीकानेर राष्ट्रीय स्तर के जाने-माने पत्रकार, समाजविज्ञानी एवं विचारक अभय कुमार दुबे बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति, बीकानेर द्वारा 30 जुलाई, 2023 को आयोजित डॉ.छगन मोहता स्मृति व्याख्यानमाला के तहत स्थानीय प्रौढ़ शिक्षा भवन सभागार में शिक्षा और ज्ञान का विउपनिवेशीकरण विषय पर अपना व्याख्यान देंगे!
उनकी दो-दिवसीय बीकानेर यात्रा के तहत दिनांक 31 जुलाई, 2023 को दोपहर 12.15 से 2.00 बजे तक स्थानीय प्रौढ़ शिक्षा भवन सभागार में बीकानेर के सुधि पत्रकारों के साथ श्री अभय कुमार दुबे का प्रेस वार्ता के रूप में संवाद का आयोजन रखा गया है।
आप श्रीमान से आग्रह है कि आप इस संवाद कार्यक्रम में पधारकर अपने पत्रकारिता के अनुभवों के साथ श्री अभय कुमार दुबे के साथ संवाद स्थापित कर बीकानेर की प्रखर पत्रकारिता को साझा करें। आपकी उपस्थिति इस संवाद कार्यक्रम की गरिमा बढ़ेगी – अवश्य पधारिएगा ।
भवदीय
बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति, बीकानेर
परिवार 9214083468

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: