
जयपुर चिकित्सा विभाग विशेष सावधानी बरतने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। साथ ही सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग शुभ्रा सिंह के निर्देश पर बारिश के मौसम में फैल रहे कंजेक्टिवाइटिस नामक आंखों के संक्रमण की बीमारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं।