Bikaner Live

नारसीसर कुचोर मार्ग पर रेलवे अंडर ब्रिज का हुआ शिलान्यास

तोलाराम मारू श्री डूंगरगढ़ बीकानेर।
नारसीसर कुचोर मार्ग पर राजस्थान सरकार द्वारा स्वीकृत 438.37 लाख से नारसीसर कुचोर मार्ग पर रेल्वे अंडरब्रिज का शिलान्यास श्री गिरधारीलाल महिया, सरपंच प्रतिनिधि भरतसिंह एडवोकेट एवम गणमान्य जन द्वारा किया गया।

सरपंच प्रतिनिधि भरतसिंह राठोड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।इस मौके पर टेउ सरपंच सुनील, कुचोर सरपंच प्रतिनिधि सीताराम, रामेश्वर बाहेती, सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम सुथार, श्रीडूंगरगढ पूर्व सरपंच दानाराम जी देराजसर, पेमाराम गोदारा,भागुनाथ सिद्ध, सेरुणा थानाधिकारी इन्द्रचन्द जी शर्मा, अधिशासी अभियंता सुनील गहलोत, सहायक अभियन्ता रमाकांत दिर्वेदी, ठेकेदार महेंद्र कुमार, संघर्ष समिति के अध्य्क्ष मालाराम गोदारा, बचनसिंह ,पुरखराम गोदारा, लक्ष्मणसिंह वार्ड पंच विक्रम सिंह, नरपतसिंह, धने सिंह,महावीर सिंह, सिकन्दर अली, चिमना राम मेघवाल आदि व सेरूना, नारसीसर,देराजसर गोपालसर,आदि के लोग उपस्थित थे,
तथा नारसीसर में सामुदायिक भवन विद्यायक कोटे से निर्मित का लोकार्पण किया गया जिसमें भी सेरुणा नारसीसर के ग्रामीण जन उपस्थित थे।
प्रमुख मांग*
1.ग्रामीण जनो द्वारा नारसीसर में पेयजल से सम्बंधित समस्या में मुख्य गुवाड़ में ट्युवेल बनाने की माँग
2.विद्यालय को कर्मोनत कर ,2 कक्षा कक्ष बनाने
3 नवनिर्मित सामुदायिक भवन की बाउंड्री बनाने की मांग प्रमुख रूप से की गई।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: