Bikaner Live

ओ आर एसजीवन रक्षक पुनर्जल घोल सप्ताहपीबीएम के शिशु अस्पताल में एक क्विज का आयोजन….

बीकानेर 31 जुलाई को ओ आर एस जीवन रक्षक पुनर्जल घोल सप्ताह के अंतिम दिन पीबीएम के शिशु अस्पताल में एक क्विज का आयोजन किया गया। हर वर्ष
25 से 31 जुलाई तक इस सप्ताह को मनाया जाता है ।इस पूरे सप्ताह में अनेक कार्यक्रम पीबीएम शिशु रोग विभाग में आयोजित किए गए ,जिसमें बच्चों के अभिभावकों को जीवन रक्षक घोल के बारे में बताया गया
विदित है की केवल इस घोल के प्रयोग से दस्त के द्वारा पानी की कमी आने पर जो बाल मृत्यु दर है उसमें 93% कमी आ जाती है। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के बाल व शिशु रोग विभागाध्यक्ष
डॉ आर के सोनी जी के अध्यक्षता में आयोजित क्विज कार्यक्रम में सीनियर प्रोफेसर
डॉ जी एस सेंगर,डॉ मुकेश बेनीवाल, डॉ पवन डारा ,
डॉ अनिल लाहोटी , डा सारिका स्वामी, डा लक्ष्मण सिद्ध, क्विज मास्टर डा अनुभव चौधरी व बीकानेर पीडियाट्रिक सोसाइटी के सचिव डॉ श्याम अग्रवाल उपस्थित थे। क्विज में डॉ गौरव ने प्रथम स्थान डॉ साहिल बंसल दूसरे स्थान व डॉ शिवांगी मित्तल ने तीसरी रैंक हासिल की। प्रोत्साहन स्वरूप इन सभी विजेता को टोकन ऑफ़ रिस्पेक्ट दिया गया ।पूरे सप्ताह के दौरान पीबीएम के शिशु रोग विभाग के सीनियर प्रोफेसर व रेजिडेंट सभी ने जनमानस को इस ओ आर एस के महत्व के बारे में बताया ।भारतवर्ष में दस्त रोग से पानी की कमी आने पर होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए यह घोल एक तरह से संजीवनी का काम करता है, और बहुत ही आराम से घर में भी बनाया जा सकता है, ऐसे बताते हुए डॉक्टर पावन डारा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: