Bikaner Live

राशन डिपो संचालक 5 सूत्री मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करेंगे

रिपोर्ट – पवन सोनी

नोखा – तहसील क्षेत्र के सभी राशन डिपो संचालक मंगलवार को अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करेंगे।
सोमवार को राशन डिपो संघ के अध्यक्ष भंवर लाल सारण और महावीर व्यास ने उपखंड अधिकारी कल्पित शिवरान को एक ज्ञापन देकर बताया कि राशन डिपो पिछले काफी समय से अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों को अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
राशन डिपो संघ के राज्यव्यापी आवाहन के कारण बहिष्कार करने की घोषणा के बाद मंगलवार को राशन डिपो बंद रहेंगे। बहिष्कार के कारण उपभोक्ताओं को खाद्य सामग्री नहीं मिल सकेगी।
राशन डिपो महावीर व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मुख्य मांगों में उनका मानदेय ₹30000 करने, अन्नपूर्णा पैकेट का कमीशन 30 रु करने, बकाया कमीशन का भुगतान करने की मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी आवाहन किया गया है जिसके कारण मंगलवार को सभी राशन डिपो बंद रहेंगे।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: