Bikaner Live

9 अगस्त से आयोजित होगा ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान

बीकानेर, 2 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव, संस्कृति तथा गौरवशाली इतिहास के प्रति राष्ट्रव्यापी समझ, वीर शहीदों को श्रद्धांजलि तथा आमजन की नेतृत्व के रूप में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान 9 अगस्त से आयोजित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्राम, ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर 9 से 20 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे ।
इस संबंध में भी बुधवार को आयोजित तैयारी बैठक में संबंधित विभागों को समन्वय करने के निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर ने बताया कि ग्राम स्तर पर 9 अगस्त को ,ग्राम पंचायत स्तर पर 11 अगस्त तथा ब्लॉक स्तर पर 15 अगस्त को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में नगर पालिका स्तर पर 10 अगस्त को तथा जिला स्तर पर 15 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत मातृभूमि की स्वतंत्रता और उसकी गौरव की रक्षा के लिए शहीद हुए वीरों को नमन करने के साथ ही उनके नाम शिलालेख पर अंकित करवाए जाएंगे। गांव से मुट्ठी भर मिट्टी के साथ पांच प्रतिज्ञाएं ली जाएगी। 9 से 15 अगस्त तक जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों में भी कार्मिकों द्वारा पांच शपथ ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि ग्राम स्तर पर 75-75 पौधे लगाकर अमृत वाटिकाएं बनाई जाएंगी। शहरी क्षेत्रों में भी ये वाटिकाएं लगाई जाएंगी।जिला कलेक्टर ने पुलिस, सैनिक कल्याण, नेहरू युवा केंद्र, शिक्षा, जिला परिषद सहित संबंधित विभागों को समन्वय से काम करते हुए सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति से जुड़े इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए
बैठक में सीईओ जिला परिषद नित्या के , अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: