Bikaner Live

योग से मुक्ति का साधन अपनाना चाहिए – आचार्य पंडित सुनील व्यास

आदि गणेश भक्त मंडल के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन की कथा का आज विराम हुआ ।
कथा का वाचन करते हुवे आचार्य पंडित सुनील व्यास ने कपिल आख्यान के द्वारा बताया की योग से मुक्ति का साधन अपनाना चाहिए और ध्रुव चरित्र से बताया की व्यक्ति को संकल्पित होकर सभी कार्य करने चाहिए जिससे सफलता मिलती है
शिव चरित्र में परिवार की पालना किस प्रकार करनी हो बताया ।
शिव विवाह की कथा बताई और कहबकी संयुक्त परिवार से ही जीवन में सुकून मिलता है ।
नरसिंह चरित्र के द्वारा असत्य पर सत्य की जीत ओर भगवान भक्त के लिए हमेशा तत्पर रहते है ।
सजीव झाकियां सजाई गई ।
आचार्य दीपक व्यास ने पूजन करवाया और कल वामन अवतार और नंद उत्सव मनाया जाएगा ।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: