

बीकानेर 6 अगस्त 2023 विवेक नगर स्तिथ बाबा रामदेव मंदिर के साथ के पार्क सड़क पर पिछले २ रविवार से श्रमदान कर सफाई की गयी . पिछले रविवार पार्क क्षेत्र का काया पलट किया गया एवं इस रविवार विवेक नगर प्रवेश मार्ग से झाड़ हटाया गया . बिजली ट्रांसफार्मर के चारो सफाई कर एक ट्रेक्टर ट्राली कचरा हटाया गया . CA सुधीश शर्मा ने बताया की घनी झारिओ के कारन आपराधिक तत्वों को छुपने की जगह मिल जाती है . वहां से शराब की खाली बोतले बहुत बड़ी मात्रा मिली . प्रशासन एवं नागरिको से संज्ञान लेने की अपील की .
सफाई अभियान में डॉ विशाल मलिक डॉ वृजेन्द्र त्रिपाठी डॉ शालिनी ca वसीम राजा , ca सुधीश शर्मा , मानक व्यास, न्यू इंडिया के वरिष्ट मंडल प्रबंधक तिलक राज खुराना , नवीन शर्मा , बीएसएनएल के सहायक जनरल मैनेजर इन्दर सिंह , सोनी शर्मा , समीक्षा बागरी , वंदना शर्मा , दीपा सिंह , राकेश गुज्जर , मनोज सोनी , शालीना खान , रामहंस मीणा ,कपिला शर्मा , अतुल गोस्वामी, सुशिल यादव , अरुण चम्,अरविन्द चौधरी , भवानी सिंह राजपुरोहित
,हसन , ओम प्रकाश , राजू ड्रेसर शामिल थे .

