Bikaner Live

बीकानेर गौशाला संघ व गोपालन विभाग बीकानेर के द्वारा गौशालाओं के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

बीकानेर गोशाला संघ के द्वारा गोपालन विभाग बीकानेर के सहयोग से बीकानेर की सभी तहसीलों में तहसील स्तर पर गौशाला संचालकों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

आज दिनांक 6 अगस्त 2023 से किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में नई गौशाला जो अनुदान में आएगी, नई गौशाला जिसका निर्माण होना है, नई गौशाला जो कोई व्यक्ति संस्था खोलना चाहे, वह पुरानी गौशालाऐं जो अनुदान ले रही है, उन सभी को विभाग की योजनाओं के विषय में, गौशाला संचालन के विषय में, गोशाला प्रबंधन के विषय में, गौशाला व्यवस्था के विषय में, पंचगव्य निर्माण, जैविक कृषि, डेरी संचालन आदि के विषय में गोपालन विभाग के विषय विशेषज्ञ व संघ के विशेषज्ञ प्रशिक्षण प्रदान किया। संघ के महामंत्री निरंजन सोनी ने बताया कि हमारा यह प्रशिक्षण आज 6 अगस्त 2023 को प्रातः 11:00 बजे से श्री भगवती गौशाला डूंगरगढ़ मैं, श्री डूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र की गौशालाओं का आयोजित किया गया। आज का यह प्रशिक्षण परम पूज्य शंभू गिरी जी महाराज अम्बासर, करुणा गिरी जी महाराज डेलवाव डॉक्टर करणी प्रताप सिंह जी महाराज देशनोक के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया। वह कल 07 अगस्त 2023 को नोखा व पांचू तहसील क्षेत्र की गौशालाओं का प्रशिक्षण श्री राधे कृष्ण गौशाला नाथूसर में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त, विषय विशेषज्ञ भी प्रशिक्षण दें रहे है। इस प्रशिक्षण में जिस तहसील स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, उस तहसील स्तर के सभी गौशाला संचालको को आमंत्रित किया जाता हैं। इस प्रशिक्षण में नई, पुरानी गोशाला, वह गौशाला खोलने वाले व्यक्ति भी जानकारी लेने के लिए सादर आमंत्रित हैं । संघ के अध्यक्ष सूरजमालसिंह नीमराना ने बताया कि संघ गौशालाओं को सुदृढ़ करने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित करता रहता है। और इन प्रशिक्षण के माध्यम से गौशाला में आ रही समस्याओं का समाधान, वह सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर अधिक से अधिक गौशालाएं उन योजनाओं का लाभ उठाएं इस प्रकार की व्यवस्था संघ के द्वारा की जाती है। आज के डूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र के प्रशिक्षण में पशुपालन विभाग बीकानेर के संयुक्त निदेशक वर्तमान एडिशनल डायरेक्टर डॉ वीरेंद्र कुमार नेतरा जी ने

बताया कि वर्तमान समय में गौशालाओं को सरलता से अनुदान मिले ऐसी व्यवस्था राज्य सरकार व पशुपालन विभाग कर रहा है, विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी हमारे पशु चिकित्सक व विभाग के अधिकारी समय-समय पर गौशाला को उपलब्ध करवाते हैं और बीकानेर में तो अति सुंदर व्यवस्था विभाग और संघ ने कर रखी है, कि हम आपके द्वार पर आकर आपको गौशालाओं के संबंधी, राज्य सरकार की योजनाओं के संबंधी, जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। इस सब का गौशाला संचालकों को लाभ उठाना चाहिए।
प्रशिक्षण में गोपालन अधिकारी डॉ राजेंद्र जी स्वामी ने कहा कि वर्तमान अनुदान का समय प्रारंभ हो चुका है, गौशाला अनुदान के लिए समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू करें और आवेदन करने के लिए जिन जिन व्यवस्थाओं की दस्तावेजों की आवश्यकता है, उसको संकलित करके रखें। अति शीघ्र अप्रैल-मई जून-जुलाई 2023-24 के अनुदान की प्रथम किस्त प्राप्त करने के लिए आवेदन होने वाले हैं । अतः नई, पुरानी सभी गौशालाएं इसे हेतू अग्रसर होकर अनुदान के लिए समस्त तरह की व्यवस्थाएं सुचारू करें। सभी नई गोशालाएं जो वर्तमान में अनुदान में आएंगी वह अपने दस्तावेज विभाग में आकर जमा करवाएं।
आज की इस बैठक में डूंगरगढ़ पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि केसरा राम जी ने श्री भगवती गौशाला आडसर को शेड निर्माण के लिए ₹5 लाख के सहयोग की घोषणा की। आज की इस प्रशिक्षण सभा की अध्यक्षता श्री भगवती गौशाला आडसर के अध्यक्ष कस्तूरा राम जी ने की मुख्य अतिथि डॉ विरेंद्र कुमार जी नेतरा, डॉक्टर राजेन्द्र स्वामी, गौ ग्राम सेवा संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सूरजमाल सिंह नीमराणा थे। बैठक में डूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र के अध्यक्ष मालाराम जी सारस्वत बापेऊ, बीकानेर गौशाला संघ के उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, जगदीश जी स्वामी, जगदीश सिंह तोलियासर, बीकानेर गौशाला संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कुमार जोशी मोमासर, लुणकनसर तहसील के सचिव प्रभु राम सारस्वत, विक्रम सिंह सत्तासर, बीकानेर गौशाला संघ के प्रेम सिंह घुमान्दा चांदवीर सिंह, मनोज पारीक, नंद लाल जी व्यास जयसिंह बरजांगसर, देवीलाल ऊपनी, डूंगरगढ़ शाखा के मंत्री भैराराम नाई, नारायण सिंह जी राजपुरोहित, राजाराम राजपुरोहित, किशोरी लाल जी पारीक पुंदलसर, डूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र बाना, कल्याणसर नया पुराना, आडसर, कीतासर, बरजांगसर, लालासर, धीरदेसर चोटियां, धीरदेसर पुरोहितान, जेतासर, ठुकरियासर, डेलवा, गुसाईसर, जैसलसर, रिडी, इनपालसर, बिगा, बिग्गा बास रामसरा, हेमाशर, बडोला, कुनपालसर, लिखमादेसर, लिखमासर, सोनियासर गोदारा, सोनियासर, झेझेऊ, जोधासर, लखासर, सूडसर, दुलचासर, देराजसर, सेरूणा कोटासर आदि गांव की समस्त गौशालाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन शिव प्रसाद स्वामी ने किया स्वागत उद्बोधन जगदीश सिंह राजपुरोहित ने किया प्रेषक

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: