Bikaner Live

अगर मित्रता करनी हो तो कृष्णा सुदामा जैसी करो

आदि गणेश भक्त मंडल द्वारा आयोजित भागवत कथा के आखरी दिन की कथा में आचार्य पंडित सुनील व्यास ने कथा का वाचन करते हुवे सुदामा चरित्र का वर्णन किया और कहा की हर व्यक्ति सुदामा ही भक्त का परमात्मा से मिलन ही सुदामा चरित्र ही और अगर मित्रता करनी हो तो कृष्णा सुदामा जैसी करो
प्रकृति से चाहे तो मनुष्य बहुत कुछ सीख सकता है लेकिन बिना गुरु के संभव नहीं हे। चोबिश गुरुओं का वर्णन करते हुवे कहा की प्रकृति की हर वस्तु हमे कुछ सिखाती है बस जिज्ञासु भाव होना चाहिए ।
आदि गणेश भक्त मंडल के संचालक अविनाश चंद्र व्यास ,कैलाश पारीक, मनोज बिस्सा, संपत पारीक,जितेंद्र श्रीमाली,खेमजी सोनी, किशन व्यास,राजू खंडेलवाल, सोमदत्त पुरोहित नित्यानंद पारीक रामजी व्यास ने सभी भक्तो का धन्यवाद ज्ञापन किया ।
आज कथा की पूर्णाहुति हुई और सभी भक्तो ने सोभा यात्रा में भाग लिया और रमसा व्यास, नागेश व्यास किशनजी किराडू ने भजनों से मंत्रमुग्ध किया आचार्य दीपक व्यास ने पूजा करवाई ।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: