Bikaner Live

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना
लाभार्थियों को पर्ची और एसएमएस के माध्यम से बताया जा रहा शिविर का समय और स्थान


बीकानेर, 8 अगस्त। इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के प्रथम चरण के पात्र लाभार्थियों को पर्ची एवं एसएमएस के माध्यम से शिविर के स्थान और समय की सूचना दी जा रही है। इसके आधार पर ही संबंधित लाभार्थी को शिविर में प्रवेश दिया जाएगा।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना की शुरूआत 10 अगस्त से होगी। जिले के 13 शिविर स्थलों पर लाभार्थी महिलाओं को यह स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए पात्र लाभार्थियों को घर-घर संपर्क करते हुए पर्ची दी जा रही है। वहीं लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी यह सूचना दी जा रही है। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को इसके अनुसार ही पर्ची और आवश्यक दस्तावेज लेकर शिविर स्थल पर आना होगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि लाभार्थी को शिविर में जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, नवीनतम फोटो और पैन कार्ड(उपलब्ध होने पर) मूल तथा एक-एक फोटो प्रति भी लानी होगी। लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से कम होने पर उस पविार की महिला मुखिया को भी अपने ऐसे सभी दस्तावेज लाने होंगे। योजना के तहत बीकानेर नगरीय क्षेत्र में 4 तथा पंचायत मुख्यालयों पर 9 शिविर होंगे।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं सचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जनसुविधा के मद्देनजर प्रत्येक शिविर को छह जोन में विभाजित किया गया है। पात्र लाभार्थी जोन एक की हेल्पडेस्क से पात्रता जांच तथा जोन से में पंजीकरण करवा सकेगा। जोन तीन में ई-केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड होंगे। जोन चार में राज्य सरकार द्वारा अधीकृत टेलिकाॅम सर्विस प्रोवाईडर उपस्थित रहेंगे। लाभार्थी यहां अपनी पंसद से सिम एवं मोबाइल का चयन कर सकेगा। जोन पांच में डीबीटी के माध्यम से राशि लाभार्थी के जनआधार ई-वालेट में हस्तांतरित की जाएगी। लाभार्थी इस राशि का उपयोग सिम एवं मोबाईल की राशि भुगतान के लिए कर सकेगा। जोन छह में राजकीय मोबाइल ऐप की जानकारी दी जाएगी तथा यह डाउनलोड करवाए जाएंगे।

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। पहले चरण में जिले की लगभग 82 हजार 500 महिलाओं को स्मार्ट फोन मिलेगा। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को गंगाशहर स्थित शिविर स्थल का जायजा लिया। उन्होंने मॉक ड्रिल का अवलोकन किया और कहा कि शिविर के दौरान सभी व्यवस्थाएं प्रभावी रहें। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए। सभी छह जोन क्षेत्रों में नॉर्म्स के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यहां नियुक्त कार्मिकों से आवश्यक फीडबैक लिया और सभी चरणों की कार्यप्रणाली जानी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्ट फोन मय कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने की इस योजना का पहला चरण 10 अगस्त से शुरू होगा। इस दौरान चिरंजीवी परिवारों की सरकारी विद्यालयों में नौवीं से बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं, सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं (महाविद्यालयों/आईटीआई /पॉलिटेक्निक) में अध्ययनरत छात्राओं, विधवा/एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिला, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के तहत 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया एवं इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना के तहत 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया को स्मार्ट फोन मय कनेक्टिविटी का वितरण डीबीटी माध्यम से किया जावेगा।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि योजना के तहत 10 अगस्त से बीकानेर नगरीय क्षेत्र में 4 एवं 9 पंचायत समिति मुख्यालयों पर एक-एक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इन स्थानों पर होंगे शहर के शिविर
राठौड़ ने बताया कि बीकानेर शहर में रामपुरिया भवन गंगाशहर, मुक्ताप्रसाद नगर सामुदायिक भवन सेक्टर 4 हाउसिंग बोर्ड ऑफिस के पास, नगर निगम भण्डार ऑफिस चौखूंटी पुलिया के पास और ओटीएस परिसर महिला थाना रोड पर शिविरों का आयोजन कर किया जाएगा। सभी लाभार्थियों को स्मार्ट फोन मय कनेक्टिविटी का वितरण डीबीटी द्वारा किया जाएगा। इसके लिए जन-अधार ई-वॉलेट में 6 हजार 125 रुपए स्मार्ट फोन एवं 675 रुपए इण्टरनेट कनेक्टिविटी के लिए हस्तांतरित की जाएगी। लाभार्थी को इसके लिए प्राप्त सूचना के आधार पर शिविर में उपस्थित होना होगा। लाभार्थी को जनआधार कार्ड, आधार कार्ड, नवीनतम फोटो और पैन कार्ड (उपलब्ध होन पर) मूल प्रति और फोटो लाना होगा। लाभार्थी के 18 वर्ष से कम आयु होने पर उस परिवार की महिला मुखिया के साथ मुखिया के भी ऐसे सभी दस्तावेज लेकर शिविर में उपस्थित होना होगा।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: