Bikaner Live

अतिरिक्त आबकारी आयुक्त ने जोन के आबकारी अधिकारियों की ली बैठक


बाकीदारों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश
बीकानेर, 8 अगस्त। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त एएच गौरी ने मंगलवार को आबकारी जोन के अधीनस्थ जिलों (बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़ और श्रीगंगनगर) के आबकारी अधिकारियों, निरीक्षकों और निरोधक दल के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान मदिरा के उठाव, राजस्व प्राप्ति, एनमेस्टी योजना के तहत लंबित प्रकरणों के निस्तारण तथा आबकारी थाना एवं वृत्तवार निरोधात्मक गतिवधियों की समीक्षा की।
इस दौरान गौरी ने कहा कि विभाग द्वारा चलाई जा रही एमनेस्टी योजना के तहत बकाया राशि वसूली की समस्त कार्यवाही करने के उपरान्त भी बाकीदार द्वारा बकाया राशि जमा न कराए जाने को गंभीरता से लिया जाए। ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध सरकार के साथ धोखाधड़ी, राजकीय कार्य को प्रभावित करने का प्रकरण सम्बन्धित थाने में दर्ज कराया जाए। साथ ही बाकीदार की ज्ञात सम्पत्तियों की कुर्की कर सार्वजनिक नीलामी करवाई जाए।
उन्होंने जुलाई तक के मदिरा उठाव में कमी को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे अनुज्ञाधारी जो निर्धारित मात्रा में मदिरा उठाव नहीं कर रहे हैं, उनके विरूद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जाए। अवैध मदिरा परिवहन में प्रयुक्त होने वाले वाहनों को पुलिस विभाग की तुलना में आबकारी विभाग द्वारा पर्याप्त संख्या में नहीं पकड़े नहीं जाने को उन्होंने गंभीरता से लिया। इसके लिए मुखबिर तंत्र को मजबूत कर जोन के चिन्हित रास्तों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग के उपलब्ध संसाधनों का पूर्ण उपयोग करने के लिए भी निर्देशित किया। साथ ही विभाग को आवंटित राजस्व लक्ष्यों, अभियोगों एवं मदिरा उठाव के निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कहा।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: