Bikaner Live

दिवार फांद कर घुसे चोर लाखों की ज्वैलरी की पार

*ज्वैलर्स के मकान में हुई लाखों की चोरी*

बीकानेर। मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में एक ज्वैलर्स के मकान में हुई चोरी की वारदात में दिवार कूद कर घुसे चोर लाखों का सोना- चांदी पार कर ले गये । चाँदरतन ने बताया कि दुकान में चल रहे निर्माण कार्य मैंने दुकान की अलमारियों और शो-केस पड़ोस के मकान में रख रखे थे । शो केस में सोने चांदी के करीब डेढ लाख रूपये के आईटम थे। उसने बताया कि अज्ञात चोर सोमवार की रात दिवार कूद कर घुसे और शो केस में रखी ज्वैलरी समेट ले गये। सुबह जब मकान में संभालने पहुंचा तो सामान बिखरा हुआ और शो केस की ज्वैलरी गायब मिली। बताया जाता है कि चोरो की यह करतूत पड़ोस के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई । एमपी कॉलोनी थाना पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटैज खंगालकर चोरों का सुराग जुटाने में लगी है।


बीकानेर। मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में सोमवार की रात एक ज्वैलर्स के मकान में हुई चोरी की वारदात में दिवार फंाद कर घुसे चोर लाखों की ज्वैलरी पार कर ले गये । ज्वैलर्स चाँदरतन सोनी ने बताया कि दुकान में चल रहे निर्माण कार्य मैंने दुकान की अलमारियों और शो-केस पड़ोस के मकान में रख रखे थे ।

शो केस में सोने चांदी के करीब डेढ लाख रूपये के आईटम थे। उसने बताया कि अज्ञात चोर सोमवार की रात दिवार फंाद कर घुसे और शो केस में रखी ज्वैलरी समेट ले गये। सुबह जब मकान में संभालने पहुंचा तो सामान बिखरा हुआ और शो केस की ज्वैलरी गायब मिली।

बताया जाता है कि चोरो की यह करतूत पड़ोस के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई । एमपी कॉलोनी थाना पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटैज खंगालकर चोरों का सुराग जुटाने में लगी है।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: