
बीकानेर की नवनियुक्त संभागीय आयुक्त IAS उर्मिला राजोरिया ने संभागीय आयुक्त का पदभार किया ग्रहण । पदभार ग्रहण करते ही उनके स्वागत अभिनंदन का दौर आरंभ हो गया सिटी एक्सप्रेस न्यूज़ पोर्टल के विजय कपूर द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया संभागीय आयुक्त राजोरिया ने बताया की बीकानेर संभाग विकास की ओर अग्रसर है, पिछले दशकों में अच्छा काम हुआ है मेरी भी प्राथमिकता संभाग के चारों जिलों में अच्छा काम हो। नए जिलों के गठन के बारे में उन्होंने कहा कि नए जिलों का गठन जनता के लिए लाभदाई होंगे, जिला मुख्यालय पहुंचने में जो कठिनाई होती थी वो कम होगी