Bikaner Live

केशव बिस्सा ने बीकानेर के इतिहास में वेट लिफ्टिंग में जीता पहला इंटरनेशनल मैडल, हुआ जोरदार स्वागत-सम्मान  



बीकानेर। दिल्ली एनसीआर ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल कॉमनवेल्थ वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मैडल लेकर पहली बार अपने शहर आए बीकानेर के जाए जन्मे केशव बिस्सा का जोरदार स्वागत-सम्मान किया गया। स्वागत करने वालों में यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी.पचीसिया, अनंतवीर जैन, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी, रमेश अग्रवाल (कालू बड़ी), पवन महनोत, रमेश भाटी, विरेंद्र किराडू, कांग्रेस नेता अरुण व्यास, सुरेंद्र कुमार बिस्सा, सावन पारीक, जतिन सहल सहित केशव के परिजन, कोच भुवनेश व्यास मौजूद थे। केशव ने इससे पहले स्कूल गेम्स में वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मैडल भी जीतकर राजस्थान के शिक्षा विभाग का नाम रोशन किया था। शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने भी उन्हें बधाई दी। केशव के परिजनों ने बताया कि बीकानेर के इतिहास में वेट लिफ्टिंग में यह पहला इंटरनेशनल मैडल है।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: