Bikaner Live

आजादी के रंग आप के संग देश भक्ति गीतों का रंगारंग कार्यक्रम के बैनर का हुआ विमोचन…

बीकानेर। मदरूप संगीत कला संस्था, बीकानेर द्वारा आगामी  15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की पूर्व  संध्या पर 14 अगस्त की शाम को आजादी के रंग आप के संग शीतला गेट के अन्दर पीपा क्षत्रिय भवन हॉल में देश भक्ति गीतों का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर गुरुवार को बोथरा कॉम्प्लेक्स मार्केट स्थित बैनर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम आयोजक शानू कच्छावा ने विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। जिनमें सुनील बांठिया भाजपा के पूर्व पार्षद, पूनम मोदी राजस्थानी भाषा के फ़िल्मों के निर्माता निर्देशक, मनोज मोदी समाज सेवी, ऊषा कंवर मानव अधिकार और सामाजिक कल्याण संघ बीकानेर संस्थापक , एम. रफीक . कादरी अमन कला केंद्र समिति अध्यक्ष, बालकिशन सोलंकी, विजय सोलंकी- (सोलंकी) इंटरप्राइजेज ऑनर, संध्या द्विवेदी , हैप्पी सिंह, ताराचंद सोलंकी सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में विशेष मेहमान के तौर पर उधोगपति रामदेव अग्रवाल,कवि नेमीचंद गहलोत, रामरामज टाक, बासुदेव बडगूजर, रामदेव दैय्या सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: