Bikaner Live

उचित मूल्य दुकानदारों की नियुक्ति करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित16 अगस्त तक किया जा सकेगा आवेदन

बीकानेर, 11 अगस्त। जिले में उचित मूल्य दुकानों पर नवीन उचित मूल्य दुकानदारों की नियुक्ति करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति 16 अगस्त तक आवेदन जमा करवा सकते हैं। आवेदन पत्र 100 रूपये का डीडी या पोस्टल आर्डर शुल्क जमा करवाकर जिला रसद अधिकारी कार्यालय से 11 से 14 अगस्त तक कार्यालय समय में प्राप्त किये जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि श्री डूंगरगढ़, लूणकरणसर , पूगल, बज्जू ,छतरगढ़ एवं कोलायत की उचित मूल्य दुकानों पर नवीन उचित मूल्य दुकानदारों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिले के रिक्त (नवसृजन सहित) उचित मूल्य दुकान नगर पालिका क्षेत्र श्री डूंगरगढ़ के वार्ड नंबर 4 (पुराना), वार्ड नंबर 5 (पुराना) एवं वार्ड नंबर 6 (पुराना) तथा वार्ड नंबर 12 (पुराना) (महिला आरक्षित), तहसील छ्त्तरगढ़ ग्राम खारबारा (अनारक्षित), तहसील कोलायत ग्राम खजौड़ा (महिला आरक्षित), ग्राम नाईंयों की बस्ती (अनारक्षित), तहसील बज्जू के ग्राम छीला कश्मीर (महिला आरक्षित), तहसील पूगल के ग्राम बरजू (अनारक्षित), ग्राम 10 डी.के.डी (महिला आरक्षित) हेतु पात्र आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। पात्रता के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जिला रसद अधिकारी, कार्यालय में सम्पर्क कर अथवा जिले की वेबसाईट पर देखे जा सकते है।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: