
बीकानेर, 13 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय छात्रावास खाजूवाला और पांचू में 17 एवं 18 वर्ष की उम्र के विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने एवं पंजीयन करवाने के बारे में जानकारी दी गई। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। इस अवसर पर सभी स्थानों पर विद्यार्थियों ने मतदान की शपथ ली एवं दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प किया। उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले के 21 विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस श्रंखला में यह कार्यक्रम हुए।