Bikaner Live

मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय-प्रदेश के 31 संस्कृत महाविद्यालयों में ध्यान कक्षों का होगा निर्माण

जयपुर, 13 अगस्त। विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए 31 संस्कृत महाविद्यालयों में ध्यान कक्षों का निर्माण होगा। इसमें 4.65 करोड़ रुपए की लागत आएगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने निर्माण के लिए वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

प्रत्येक ध्यान कक्ष का निर्माण 15 लाख रुपए की लागत से होगा। इनमें योग एवं ध्यान की नियमित कक्षाएं संचालित की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

इन महाविद्यालयों में बनेंगे कक्ष

  1. राजकीय महाराज आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जयपुर
  2. राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जोधपुर
  3. राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय बीकानेर
  4. राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय उदयपुर
  5. राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय भरतपुर
  6. राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय चिराना
  7. राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय सीकर
  8. राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय गनोड़ा
  9. राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय दौसा
  10. राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय कोटा
  11. राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय अजमेर
  12. राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय कोटकासिम
  13. राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय मनोहरपुर
  14. राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय बोली
  15. राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय महापुरा
  16. राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय चीथवाड़ी
  17. राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय तितरिया
  18. राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय कालाडेरा
  19. राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय श्रीमाधोपुर
  20. राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय सालासर
  21. राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय अलवर
  22. राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय तालाब गांव
  23. राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय नीमकाथाना
  24. राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय पीठ डूंगरपुर
  25. राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय सरमथुरा धौलपुर
  26. राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय चक
  27. राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय चौथ का बरवाड़ा
  28. राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय चेचट
  29. राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय कुंड गेट सांवर
  30. राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय नाथद्वारा

31. राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय सैदपुरा भरतपुर

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: